नई दिल्ली: मोटोरोला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है. फोन का नाम मोटोरोला वन विजन या मोटोरोला P40 हो सकता है. पिछले लीक्स के अनुसार ये कहा जा रहा है कि फोन में पंच होल डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप और दूसरे स्पेक्स दिए जा सकते हैं. Tigermobiles के अनुसार पिछले लीक में ये भी कहा गया था कि फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा.


लीक में ये भी सामने आया है कि फोन फोन में एलईडी फ्लैश और पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जाएगी. वहीं फोन के पीछे एंड्रॉयड वन की ब्रैंडिंग दी जाएगी.


स्पेक्स


मोटोरोला वन विजन में सैमसंग का एग्जिनॉस 9610 प्रोसेर दिया गया है. ये वही प्रोसेसर है जिसे सैमसंग गैलेक्सी ए50 में दिया जा चुा है. डिवाइस में 6.2 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया जाएगा जो सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं फोन में 6 जीबी रैम और 64/ और 128 जीबी का स्टोरेज दिया जा सकता है.


कैमरे के मामले में फोन में 48 मेगापिक्सल का सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. डिवाइस 3500mAh की बैटरी पर काम करेगा. फोन में एंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स के साथ एनएफसी का भी सपोर्ट दिया जाएगा.